Subscribe Us

Header Ads

how to use Google Pay step by step in hindi .


how to use Google Pay step by step in hindi .||Rahul kumar

how to use GOOGLE PAY step by step

hi guyz aaj me aapko bataunga ki Google Pay kya hai. and Google Pay ko kese use karte hai



GOOGLE PAY क्या है ?

GOOGLE PAY एक पेमेंट App है जिसे google ने lounch किया था , शुरू में इसका नाम TEZ था   लेकिन हाल ही में GOOGLE ने अपने update में इसका नाम बदल कर GOOGLE PAY रख दिया है | इस app से हम बहुत सारे काम अपने mobile से ही कर सकते है जैसे की
Use Google Pay for All Your Payment Needs
Pay and receive money straight from your bank account
Pay anyone. Even those without Google Pay
Conveniently pay bills
Pay for electricity, gas, water, DTH, mobile, and more. You only need to link your biller accounts once to pay your bill with just a few taps. Google Pay works with billers across the country.
Pay online with Google Pay
Google Pay - anywhere BHIM UPI is accepted. When you checkout, look for the Google Pay logo or use your Google Pay UPI ID.ETC.

STEP 1 -
 सबसे पहले आप  यहाँ से app को download कर लीजिये | 
GOOGLE PAY- https://g.co/payinvite/K237g


STEP  2- 
जब आप इस app (GOOGLE PAY ) को download कर लेंगे तो आप इस app को open कर लें यहाँ पर ये आपसे आपको GOOGLE PAY language का चयन करने के लिए कहेगा | यहाँ से आप अपने हिसाब से language को select कर लें | उसके बाद आगे बढ़ें


STEP 3 - 
अब यहाँ से आप अपना मोबाइल नंबर को select कर लें (उस नंबर को सेलेक्ट करें जो बैंक में रजिस्टर हो ) उसके बाद ये app कुछ permission मांगेगा और हमें इसे pemission दे देनी है |


STEP 4 -
अब आपको GOOGLE PAY email id सेलेक्ट करने को कहेगा तो यहाँ से आप email select करके CONTINUE पर क्लिक करें  इसके बाद GOOGLE PAY आपके नंबर का verification करेगा |


STEP 5 -
अब आप GOOGLE PAY में SECURITY के लिए screen lock या google pin बनाएंगे | इतना करने के बाद हमारा account GOOGLE PAY में बन जायेगा 
अब हम अपना bank account GOOGLE PAY से लिंक करेंगे ताकि हम सभी payment अपने बैंक से कर सकें ऐसा करने के लिए हमें (add bank account ) पर क्लिक करेंगे 




STEP 6 -
जब आप Add bank account पर क्लिक करेंगे तब वहां पर सभी banks की list आ जाएगी
 यहाँ पर आपको अपने उस बैंक को चुनना है जिसमें आपका अकाउंट है | उसके बाद GOOGLE PAY आपके सिम से एक मैसेज सेंड करेगा और आपका बैंक अकाउंट find कर लेगा |  
अब आप enter upi pin पर क्लिक करके 4 अंको का upi पिन बनाएं
ये upi पिन हर payment में काम आएगा ।  ये upi pin आप किसी को मत बतायें। बस इतना करने के बाद आपका bank account GOOGLE PAY में लिंक हो जाएगा।  
अब आप सभी payment इस upi  pin के माध्यम से अपने bank account से सीधे कर पाएंगे 

GOOGLE PAY से 51 rs कैसे मिलेगा -

आप जैसे ही GOOGLE PAY से अपनी 1st पेमेंट 1 rs की करेंगे तो आपको 51 rs का coupon मिलेगा ।  लेकिन ध्यान रहे कि 1 rs उसी को सेंड करें जिसकी link se आपने GOOGLE PAY APP DOWNLOAD किया है जैसे कि आपने मेरी लिंक से APP को download किया है तो मुझे 1 rs send करेंगे । जैसे ही आप पहली payment कर लेंगे तब आपको reward में जाना है वहां से आपको कूपन को scrach करना है 
आप देखेंगे कि आपको 51 rs मिले होंगे और ये आपके account में जल्द ही आ जाएंगे । यहाँ से app को डाउनलोड करें


Post a Comment

0 Comments