Google SEO Hindi Guide से अपने ब्‍लाग की velocity बढायें

प्रिय पाठकों पिछले भाग में मैनें आपको Search Engine Optimization (SEO) यानी गूगल खोज/ सर्च इंजन इष्टतमीकरण का प्रयोग कर ब्‍लाग साइट का ट्रेफिक बढाने के लिये कुछ सुझाव दिये थे, अब आगे 

Free Google SEO Tips & Tactics Hindi - 5 अपने ब्‍लाग या साइट का नेवीगेशन सरल बनायें

आप जो भी ब्‍लाग या साइट बना रहे हैं, या पूर्व से चला रहें है तो ध्‍यान रखें कि आपके ब्‍लाग का नेवीगेशन इस प्रकार का हो कि पाठक को सामग्री तलाशने में कोई परेशानी न हो, क्‍योंकि सरल नेवीगेशन एक ब्‍लाग या साइट के लिये बहुत ही आवश्‍यक होता है यह मदद करता है किसी भी पाठक को आपके ब्‍लाग/साइट पर सामग्री खोजने के लिये जो भी वह पाठक चाहता है। कुछ ब्‍लाग के नेवीगेशन इस प्रकार के होते हैं कि नई पोस्‍ट तो आराम से पढ ली जाती है किन्‍तु पुरानी पोस्‍ट पढने के लिये पाठक को इधर उधन भटकना पढता है, जिस कारण कभी कभी पाठक साइट को इग्‍नोर या बन्‍द कर देता है, जहॉ तक सम्‍भव हो ब्‍लाग के सभी Content या सामग्री से जुडे लिंक होमपेज पर देने की कोशिश करें, जिससे पाठक आसानी से आपकी सामग्री को खोज सके और वह आपके ब्‍लाग पर अधिक समय बिता सके।  अगर हो सके तो होमपेज पर ड्रॉप डाउन मीनू का प्रयोग करें, जिससे आप किसी भी टॉपिक के रिलेटिड टॉपिक के लिंकों को व्‍यवस्थित कर सकें।



Free Google SEO Tips & Tactics Hindi- 6  अपने ब्‍लाग सामग्री में गुणवत्‍ता बनाये रखिये

केवल काम चलाने के लिये या खानापूर्ति के लिये नहीं लिखें, वरन अपने लेखों में गुणवत्‍ता लायें, पाइन्‍ट टू पाइन्‍ट लिखें अपनी भाषा सीधी व सरल रखें, हो सके तो आम बोलचाल की भाषा का प्रयोग करें, जिससे पाठक की समझ में आसानी से आ जाये और पाठक का जुडाव भी आप से बन जाये। किन्‍तु गुणवत्‍ता का अर्थ यह न लगायें, कि लेख बहुत लम्‍बा चौडा होना चाहिये, लेख न ज्‍यादा बडा हो न ज्‍यादा छोटा हो कम शब्‍दों में सटीक बात कहता हो, गूगल सर्च इंजन पर आपका ब्‍लॉग तभी शीर्ष पेजों पर प्रर्दशित होगा, जब उसमें कुछ नयापन हो। गूगल ऐसे लेखों की तलाश में रहता है तो अगर गूगल पर चमकना है तो कुछ नया और अच्‍छा लिखते रहिये।