Subscribe Us

Header Ads

यूटयूब पर चैनल कैसे बनाते हैं (How to Create A Channel On YouTube) Rahul Kumar


शायद ही ऐसा कोई व्‍यक्ति होगा जिसे Youtube के बारे में ना पता हो युवाओं में आजकल Youtube Channel बनाने का Craze छाया हुआ है काफी लोग Youtube से अच्‍छी-खासी Earning करते हैं अगर आप भी Youtube पर Channel बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो पूरी जानकारी यहां पर उपलब्‍ध है एक Youtube Channel कैसे बनाते हैं और कैसे उसे Career के विकल्‍प के तौर पर Select करते हैं यहां हम सब कुछ जानेंगे 


यूटयूब क्‍या है (What Is Youtube)

Youtube Google द्वारा बनाया गया एक Video Social Media Platform है जिस पर हर मिनट लाखों Video Upload किये जाते हैं इसके साथ ही Youtube Partnership Program के माध्‍यम से Creators को मौका देता है कि वह Youtube के लिए Video बनायें और उस पर आने वाले Advertisements के माध्‍यम से कमाई करें इसके लिए Youtube Creators को Youtube Channel बनाने की सुविधा प्रदान करता है 


यूटयूब पर चैनल कैसे बनाते हैं (How to Create A Channel On Youtube)

Youtube पर Channel बनाने के लिए सबसे पहले आपको Gmail पर Account बनाना जरूरी होता है एक Gmail Account से Google की काफी सारी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है जिसमें Youtube भी शामिल है यानी Youtube Channel बनाने के लिए आपके पास एक Gmail Id होनी चाहिए 

  • अगर आपके पास Gmail Id है तब आप बहुत आसानी से Youtube Channel बना सकते हैं और इसके लिए आप Desktop और Mobile दोनों का Use कर सकते हैं सबसे पहले अपने Computer या Mobile में www.youtube.com Open कीजिए 
  • इसके बाद अपने Gmail Account से Login कीजिए Gmail Account से Login करते ही आपको उपर Right Side Gmail Account पर जो फोटो इस्‍तेमाल किया है वह दिखाई देगा उस पर Click कीजिए 
  • वहां पर आपको एक Menu दिखाई देगी जहां My Channel या Your Channel का विकल्‍प उपलब्‍ध होगा उसे Select कीजिए
  • My Youtube Channel पर Click करने के बाद एक Dialog Box Open होगा जिसमें Use A Business Or Other Name लिखा होगा इस पर Click कीजिए 
  • यहां पर आपको Product Or Brand, Company Institution Or Organization, Arts, Entertainment Or Sports जैसे विकल्‍प दिखाई देंगे इसमें से कोई भी एक विकल्‍प अपनी पसंद के अनुसार चयन कर लीजिए 
  • इसके बाद एक और Window Open होगी जिसमें Youtube Channel का नाम या Brand Name Type करना है इसके नीचे आपको Create का Button दिखाई देगा यहां पर अपनी पसंद के अनुसार Youtube Channel का नाम Type कर दीजिए और Create Button पर Click कर दीजिए 
  • ऐसा करते ही Youtube पर आपका Channel Create हो जायेगा जहां आपको Creator Studio's Channel Dashboard दिखाई देने लग जायेगा 
  • यहीं Dashboard पर Right Side में उपर Your Channel का Option दिखाई देगा जिस पर Click करके आप अपने Youtube Channel को Customize कर सकते हैं 
  • यहीं आपको Youtube Channel Art और Profile Picture बनाने का Option मिलेगा जिसे लगाकर आप अपने Youtube Channel को एक Professional Channel बना सकते हैं 

कुछ बातों का ध्‍यान रखें (Keep A Few Things In Mind)

  • Channel बनाने से पहले पूरी Planning करें कि किस विषय पर Channel बनाना है और जिस Topic को आप Select कर रहे हैं उस Topic पर आप कितने समय तक Video बना सकते हैं क्‍या आप इस विषय पर अगले पांच वर्ष तक बिना रूके Video Upload कर सकते हैं 
  • अपना खुद का ही Content YouTube पर Upload करें जिससे आपकी पहचान लोगों के बीच में बनेगी लोग आपको जानेंगे और आप Copyright Strike और Copyright Claim से बचे रहेंगे जिससे आपका Channel लम्‍बे समय तक दर्शकों के बीच में अपनी जगह बनाये रखेगा 
  • कोशिश करें निरंतर Video Upload करते रहें इसके लिए एक निश्चित समय निर्धारित करें जैसे महीने में एक बार, हर रविवार को, हर दूसरे दिन या प्रतिदिन जो भी समय आप निर्धारित करें उस पर Video जरूर Upload करें जिससे Subscriber का रूझान आपके Channel के प्रति बना रहेगा और उन्‍हें यह भी पता रहेगा कि आप किस समय Video Upload करते हैं 
  • Video में दो चीजों का विशेष ध्‍यान रखें पहली Video की Quality और दूसरी Sound Quality यानी आपका Video साफ दिखाई देना चाहिए और साफ सुनाई देना चाहिए 
  • Video Thumbnails यानी जो Picture आपको Youtube Video पर सबसे पहले दिखाई देती है उसे Attractive
  • बनायें जिससे YouTube पर यदि कोई भी आपके Video के Thumbnail को देखे तो उसपर Click करें 
  • Video का Title छोटा और Attractive बनायें साथ में वह यह भी दर्शाता हो कि आप Video में क्‍या बताने वाले हैं 
  • Video की Description कम से कम 300 शब्‍दों की लिखें जिसमें Video के बारे में विस्‍तार से समझायें कि आपने वीडियो में किन किन बातों को Cover किया है 
  • Description और Title के अनुसार Tag बनायें जो आपके Video और Youtube Channel से संबंधित हों Tags में अपने Youtube Channel का नाम जरूर शामिल करें 
  • Video की शुरूआत बहुत जबर्दस्‍त तरीके से करें मतलब दर्शकों के मन में Video की शुरूआत के 15 सेकण्‍ड के अन्‍दर जिज्ञासा पैदा करें कि आप उन्‍हें क्‍या बताना चाहते हैं और यह उनके लिए किस प्रकार फायदेमंद साबित होगा या ये Video उनको क्‍यों देखना चाहिए
  • Youtube Channel का Intro बताता है कि आप किस प्रकार के Videos बनाते हैं या आपके Youtube Channel की Theme क्‍या है Subscriber आपके Intro को देखकर ही समझ जाते हैं कि Video कितना Powerful होगा Intro को Attractive लेकिन छोटा बनायें 3 से 5 Second का Intro काफी होता है इसी से आपके Youtube Channel की Branding होती है 
  • केवल एक ही विषय को लेकरYoutube Channel न बनायें इससे कुछ समय बाद आपके पास Topic की कमी हो जायेगी और आपको हर बार Video बनाने से पहले सोचना पडेगा कि अब किस विषय पर क्‍या Video बनाना है तो विषय को विविध रखें जिससे Video बनाने में Problem न हो 
  • शुरूआत में जो Subscriber आपके YoutubeChannel पर आते हैं वह हमेशा बने रहें इसके लिए आपको उनकी पसंद को समझना होगा कि उन्‍होंने आपके Youtube Channel को क्‍यों Subscriber किया है यदि आप समझ जाते हैं कि आपके Youtube Channel के Subscriber को क्‍या पसंद है तो आपके Youtube Channel को Hit होने से कोई नहीं रोक सकता 
  • अपने Video को Social Media Platform के माध्‍यम से Subscribers के बीच तक पहुंचायें जिससे अधिक से अधिक Subscriber आपके Video तक पहुंचे 
  • अपने Subscriber के साथ संवाद स्‍थापित करें उनसे Comment करने के लिए कहें Video को Like करने के लिए कहें और Channel को Subscribe करने के लिए भी अनुरोध करें
  • Video के Description में संबंधित Video और Popular Video के Link जरूर लगायें जिससे दर्शक आपके अधिक से Video तक पहुंच बना पायें 
  • आपके Youtube Channel के सभी Video को व्‍यवस्थित करने के लिए Playlist बनायें जिसमें एक जैसे Video की पूरी Series को व्‍यवस्थित करें और इसका Link भी हर Video की Description में दें साथ ही Video में भी Playlist के बारे में Subscribers को सुझाव दें
  • Video की Description में कम से कम तीन Hashtags का इस्‍तेमाल करें जिससे आपका Video Search में आये 
  • Subscriber की प्रतिक्रिया पर ध्‍यान दें वह आपसे क्‍या चाहते हैं यह जानने की कोशिश करें और उसके आधार पर Videos बनायें 

अंत में

जब Youtube Channel शुरू करें तब पैसे को प्राथमिकता न दें YoutubeChannel की गुणवत्‍ता पर निर्भर करता है कि आपका चैनल कितना Grow करेगा साथ ही दर्शकों के आधार पर ही आपके Youtube Channel का Hit होना और Flop होना निर्भर करता है जैसे एक फिल्‍म निर्माता कभी यह नहीं सोचता कि उसकी फिल्‍म Hit होगी या Flop होगी वह पूरे लगन के साथ फिल्‍म बनाता है फिल्‍म में शामिल सभी कलाकार भी यही चाहते हैं कि फिल्‍म दर्शकों को पसंद आये लेकिन अंत में दर्शकों का निर्णय ही फिल्‍म Hit या Flop करता है इसी तरह से Youtube पर ही जब आप Video बनाते हैं तो पूरे मनोयोग से Video तैयार कीजिये अपना 100% दीजिए अपनी गलतियों से सीख लीजिए, अगर कोई Video या Youtube Channel नहीं चल रहा है तो उसकी कमियों पर नजर डालिये और दोबार प्रयास करते रहिये 

Youtube पर सफलता प्राप्‍त करना कोई एक रात का खेल नहीं है दर्शकों के मन में जगह बनाने के लिए और कमाई करने के लिए आपको निरंतर प्रयास करते रहना होगा

Post a Comment

0 Comments