इस पोस्ट में आधार कार्ड (Aadhar Card) से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर आपके सामने शेयर कर रहे है . आम लोगो को आधार कार्ड के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है और उन्हें हर कदम पर एक नयी समस्या का सामना करना पड़ता है . इसलिए हम यहाँ पर कुछ ऐसे सवालो के जवाब लेकर आये है जो उनकी मदद कर सके तो आईये जानते हैं- आधार कार्ड सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी - Important information About Aadhar Card


आधार कार्ड सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी - Important information About Aadhar Card

आधार कार्ड सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी - Important information About Aadhar Card 

आधार कार्ड से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

  • मै अपना आधार कार्ड बनवाना चाहता हु परन्तु मुझे ये नहीं पता की मै अपना नामांकन कहा पर करवाउ ?
    • आप अपना नामांकन नजदीकी पोस्ट ऑफिस , बैंक या किसी एनरोलमेंट सेण्टर पर जाकर करवा सकते हो , अगर आप नहीं पता की नजदीकी पोस्ट ऑफिस कहा है या फिर एनरोलमेंट सेण्टर कहा है तो आप https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx पर जाकर अपना नजदीकी ऑफिस खोज सकते है .
  • आधार बनवाने के लिए मुझे कितनी फीस जमा करनी पड़ेगी ?
    • आधार बनवाने हेतु सरकार ने कोई फीस नहीं मांगी है , आधार कार्ड बनवाना एकदम मुफ्त है .
  • आधार कार्ड बनवाने हेतु मुझे किन किन दस्तावेजो को साथ में ले जाना पड़ेगा ?
    • आपको आधार कार्ड का नामांकन करवाने के लिए 1. फोटो प्रूफ ( वोटर कार्ड , लाइसेंस आदि ) , पता प्रूफ ( राशन कार्ड ) आदि को अपने साथ में लेकर जाना है , एनरोलमेंट सेण्टर पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म को भर कर अपने दस्तावेज साथ लगाने है .
  • क्या आधार कार्ड बनवाने के लिए ओरिजनल दस्तावेजो को साथ में ले जाना आवश्यक है ?
    • हां , बिल्कुल ओरिजनल दस्तावेजो को अपने साथ में ले जाना अति आवश्यक है .
  • क्या आधार का अप्लाई करने की कोई ऑनलाइन विधि है , जिससे हम अपने घर बैठे अप्लाई कर सके ?
    • नहीं , आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको एनरोलमेंट सेण्टर पर जाकर अपने फिंगर कैप्चर करवाना जरुरी है .
  • मै अपना आधार कार्ड बनवाने जाऊ और आधार कार्ड बनवाने के बाद आने वाली रसीद में और मेरे दस्तावेजो में नाम की कोई गलती हो तो क्या करना पड़ेगा ?
    • अगर आपके आधार कार्ड बनवाते समय कोई गलती हुयी है तो आप उस गलती को 96 घंटे के भीतर सुधार सकते हो . रसीद आने से समय शुरू होता है .
  • 96 घंटे के भीतर अगर मैंने अपना डाटा में नहीं बदलवाया तो क्या ये बाद में नहीं बदल सकता है ?
    • अगर आपने 96 घंटे के भीतर बदलाव नहीं करवाया है तो आधार कार्ड बनने के बाद आप उसमे बदलाव करवा सकते हो .
  • क्या मेरी एक अंगुली या फिर आँख नहीं है तो क्या मेरा आधार कार्ड बन सकता है ?
    • हां , बन सकता है . आधार सॉफ्टवेर में सब ऑप्शन ऐड किये हुए है जिसमे जिसमे अंग न होने की स्थिती में भी आधार कार्ड बनवा सकते हो .
  • क्या आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर और ईमेल डालना अनिवार्य है ?
    • आधार कार्ड बनाते समय मोबाइल नम्बर डालना अनिवार्य नहीं है , पर ये आपको सलाह दी जाती है की आप अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल जरुर डलवाये .
  • क्या आधार कार्ड नामांकन के लिए कोई आयु सीमा तय है ?
    • नहीं , आधार कार्ड नामांकन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है . जन्म से लेकर कोई भी बनवा सकता है .