वोटर लिस्‍ट (Voter List) कई काम आती है, चुनाव आयोग (Election commission) द्वारा चुनाव की तारीख तय कर दी गयी हैं, अगर आप भी इस बार 18 वर्ष के हुए हैं और जानना चाहते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्‍ट (Voter List) में है या नहीं तो यह बहुत आसान है आप वोटर लिस्‍ट (Voter List)  में अपना नाम ऑनलाइन चैक कर सकते हैं और वोटर लिस्‍ट (Voter List) का प्रिंट भी ले सकते हैं आईये जानते हैं कि कैसे चैक करें ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम - How To Search Your Name on Voter List Online


ऐसे चैक करें ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम - Search Your Name on Voter List Online


  • ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम सर्च करने के लिये आपको जाना होगा electoralsearch.in पर 
  • यहॉ आपको एक सिम्‍पल फार्म दिखाई देगा 
  1. यहॉ आपको दो आप्‍शन दिखाई देंगे - 
    1. Search by Details - यदि आपको  वोटर आई डी नंबर नहीं पता तो इसे यूज करें  
    2. Search by EPIC No - यदि आपको वोटर आई डी नंबर पता है तो इसे यूज करें 
  2. यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप Search by Details पर क्लिक करें
  3. अपना नाम एंटर करें लेकिन ध्‍यान रखें पूरे नाम "Ram Sharma" के बजाय "Ram" टाइप करें, साथ ही पिता या पति के नाम में भी इसी प्रकार नाम टाइप करें ।
  4. इसके बाद यदि आपको अपनी जन्‍मतिथि पता है तो जन्‍मतिथि/DOB रेडियो बटन पर क्लिक करें और यदि आपको जन्‍मतिथि नहीं पता है तो उम्र रेडियो बटन पर क्लिक करें और अपनी उम्र भर दें। 
  5. इसके बाद राज्य(State), जिला(District) और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency) को सलेक्‍ट करेंं। इसके अलावा आप मैप का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैंं।
  6. अब नीचे दिये गये कैप्‍चा कोड को सही सही भरें और Search बटन पर क्लिक करें। 
  7. अगर आपका नाम वोटर लिस्‍ट में दर्ज होगा तो आपको नीचे मतदाता सूचना/Voter Information का लिंक दे दिया जायेगा। जिसमें मतदान केंद्र/Polling Station आदि संबधी सभी सूचनायें मिल जायेंंगी।
tag - Search by voter EPIC number, voter id card search by number, voter id search up, gram panchayat voter list up, check my voter status, duplicate voter id card, voter list with photo, voter id card download, apply voter id card online